मारुति सुजुकी जल्द लाने वाली है नई सस्ती कॉम्पैक्ट SUV, विटारा ब्रेज़ा से कम होगी कीमत

12/19/2020 1:41:42 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी अब एसयूवी सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द भारतीय बाजार में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है। यह नई SUV विटारा ब्रेज़ा से अलग होगी जिसे कि किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देने के लिए लाया जा सकता है। मारुति ने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का कोडनेम YTB रखा है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की नई एसयूवी कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर आधारित होगी। इसे बलेनो के ही Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

मिल सकता है 1.2 लीटर इंजन

इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड डुअलजेट पेट्रोल इंजन देगी जोकि 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड़ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इसमें मिलेगा।

आपको बता दें कि इस कार को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर इस लिए बनाया जाएगा क्योंकि इससे कार की कीमत कम रखने में कंपनी को मदद मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दिखने में कूप या मिनी क्रॉसओवर जैसी होगी।

Hitesh