मारुती सुजुकी ने लॉन्च की लेटेस्ट कार XL6 , शुरूआती कीमत 9.79 लाख रुपये
8/21/2019 1:57:22 PM
ऑटो डेस्क : देश की नंबर एक कार निर्माता मारुती सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट कार XL6 को आज लॉन्च किया है। XL6 कार की शुरूआती कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम ) 9.79 लाख रुपये रखी गई है और यह अधिकतम 11.46 लाख रुपये तक जा सकती है। S-Cross के बाद कंपनी द्वारा लॉन्च की गई यह दूरी क्रॉसओवर कार मॉडल है।
मारुती सुजुकी XL6 की ख़ास बातें
मारुति सुजुकी XL6 एक 6-सीटर मॉडल है जिसमें मिडिल रो में कैप्टेन सीट्स और थर्ड रौ में दो-सीटर बेंच होगी, जिसमें 2 + 2 + 2 लेआउट होगा। मारुति सुजुकी XL6 पूरी तरह से री-डिजाइन फ्रंट एंड के साथ आता है जो कंपनी की यूरोपीय डिजाइन के अनुरूप है। इसके स्टाइलिश ग्रिल्स एक नई हेक्सागोनल यूनिट है जिसके केंद्र में क्रोम स्लेट और सुजुकी लोगो बना है।
यह ग्रिल्स नए आक्रामक दिखने वाले हेडलैम्प्स से भरा हुआ है, जिसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और इंडिकेटर्स हैं। Ertiga कार की तरह इसके रियर में एक स्वेप्टबैक एलईडी टेल-लैंप अटैच्ड है, स्पोर्टी लुक देने वाले ब्लैक इन्सेर्ट्स के साथ। रियर बम्पर नया भी है और इसमें ग्लैम भागफल के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो मारुति सुजुकी XL6 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकररेजेस , हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट , रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में आपको ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) का फीचर भी मिलेगा।
मारुती सुजुकी XL6 स्पेसिफिकेशन्स
-
1.5 लीटर बीएस-6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल इंजन
-
स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल तकनीक
-
4 स्पीड ट्रांसमिशन मोड
-
पॉवर कैपेसिटी -103 Bhp
-
माइलेज - 19.01 kmpl