मारुति सुजुकी अब तक भारत से एक्सपोर्ट कर चुकी है 20 लाख कारें: रिपोर्ट

2/28/2021 4:39:11 PM

ऑटो डैस्क: वर्तमान में मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और अब मारुति एक्सपोर्ट पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में 20 लाख कार एक्सपोर्ट का आकड़ा पार कर लिया है। कंपनी 1986 से अपनी कारें भारत से बाहर भेज रही है और मारुति को इस बड़े आंकड़े तक पहुंचने में 34 साल का वक्त लग गया है।

इस 20 लाख के आकड़े को छुने के दौरान कंपनी ने एस-प्रेसो, स्विफ्ट, ब्रेजा जैसे कार मॉडल को गुजरात के मुंदरा पोर्ट से साउथ अफ्रीका भेजा था। बतातें चले कि कंपनी को 10 लाख के आंकड़े को पार करने में 26 साल लग गए थे, लेकिन इसके बाद एक्सपोर्ट में भारी तेजी आई और अगले दस लाख के आंकड़े को पार करने में सिर्फ 8 साल लगे।

मारुति सुजुकी के एमडी ने दावा किया है कि कंपनी ने चिली, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और इन देशों में अल्टो, बलेनो, डिजायर व स्विफ्ट जैसे मॉडल्स काफी लोकप्रिय भी हो गए हैं। कंपनी वर्तमान में 100 देशों में कार एक्सपोर्ट कर रही है।

 

Content Editor

Hitesh