Maruti Suzuki ने लॉन्च की Ertiga Mpv , Petrol वेरिएंट भी हुई पेश

8/1/2019 5:42:35 PM

ऑटो डेस्क : देश की नंबर एक ऑटो निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Ertiga Mpv को मार्किट में लांच किया है। नई अर्टिगा कार में बीएस-6 इंजन  लगा हुआ है। नई अर्टिगा को कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ लॉन्च किया गया है। 


मारुती सुजुकी Ertiga Mpv के बारे में 

 

 

कार कंपनी मारुती सुजुकी ने बीएस-6 के बेस मॉडल LXi ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये और टॉप ZXi ट्रिम मॉडल की कीमत 10.05 लाख रुपये तक रखी गई है। इससे पहले पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये के बीच रखी गई थी। बीएस-6 इंजन से लैस अर्टिगा मारुती सुजुकी की छठी कार है। 

 

 


कंपनी ने इससे पहले स्विफ्ट ,ऑल्टो ,डिजायर और बलेनो को बीएस-6 से लैस कर लॉन्च किया था। कंपनी ने अर्टिगा कार के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किया है जिसमें फैक्ट्री -फिटेड सीएनजी किट एडेड है। कंपनी ने VXI वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन है। अर्टिगा का K15B पेट्रोल वेरिएंट 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड के साथ पेश की गई है। कंपनी का दावा का है कि सीएनजी मॉडल  26.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 

Edited By

Harsh Pandey