मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च की Ertiga CNG, शुरुआती कीमत 8.82 लाख रुपए

7/28/2019 11:02:11 AM

ऑटो डैस्क : मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार Ertiga के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं अर्टिगा टूर एम वैरिएंट को 8.82 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। इस MPV के CNG विकल्प को सिर्फ VXI ट्रिम के साथ लाया गया है।

PunjabKesari

पेट्रोल मॉडल से महंगा है CNG वेरिएंट

अर्टिगा के CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 71,000 रुपए अधिक है। कम्पनी ने दावा करते हुए बताया है कि मारुति अर्टिगा सीएनजी 26.20 किमी/किलोग्राम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज प्रदान करती है। दोनों वेरिएंट्स में 60 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है।

PunjabKesari

इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम

नई अर्टिगा सीएनजी को इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें ऑटो फ्यूल स्विच भी लगा है जिसकी मदद से आप जब चाहें इसे पेट्रोल या सीएनजी के बीच में स्विच कर सकते है। इंजन की बात की जाए तो मारुति अर्टिगा सीएनजी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103 बीएचपी की पॉवर व 138 एन एम का टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि सीएनजी मोड में यह इंजन 91 बीएचपी की पॉवर व 122 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। 

PunjabKesari

कार में दिए गए कई कमाल के फीचर्स

मारुति अर्टिगा सीएनजी में एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, इंजन मोबिलाइजर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक सहित कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए है। कम्पनी इसके साथ 2 साल/40 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है। मारुति अर्टिगा का क्रॉसओवर वेरिएंट मारुति एक्सएल6 को भी जल्द उतारने की तैयारी कम्पनी कर रही है। मारुति एक्सएल6 को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाना तय हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static