बंद हुआ मारुति सुजुकी अर्टिगा का यह वेरिएंट

8/16/2019 4:40:59 PM

ऑटो डैस्क : मारुति सुजुकी ने अपनी शानदार व लोकप्रिय कार अर्टिगा के 1.3 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट की प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। नई नैक्स्ट जनरेशन अर्टिगा अब 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि नए BSVI नॉर्म्स के चलते यह फैसला लिया गया है। इस शानदार MPV कार को वर्ष 2012 में लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपए है। 

PunjabKesari

कुछ समय पहले लॉन्च किया था CNG वेरिएंट

अभी कुछ समय पहले ही Ertiga के CNG और Tour M CNG मॉडल्स को लॉन्च किया गया था। ये दोनों मॉडल्स फैक्ट्री इंस्टॉल्ड सीएनजी किट के साथ आते हैं और इनकी शुरूआती कीमत 8.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जोकि 8.83 लाख रुपए तक जाती है।

  • CNG वेरिएंट की कीमत रेग्युलर पेट्रोल वर्जन से 71,000 रुपए ज्यादा है। दोनों ही वेरिएंट्स 26.20 किमी/किग्रा ARAI रेटेड फ्यूल माइलेज देते हैं। अर्टिगा CNG में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 103.26 bhp की पावर व 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static