मारुति सुजुकी ने अपने गुजरात प्लांट में शुरू किया डिज़ायर का उत्पादन

4/3/2021 11:49:05 AM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में अपनी लोकप्रिय सेडान कार डिज़ायर का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने 1 अप्रैल को डिज़ायर के पहले यूनिट का निर्माण इस प्लांट में किया है। इससे पहले मारुति मानेसर प्लांट में अपनी सभी सेडान कारों का उत्पादन कर रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि हंसलपुर प्लांट की उत्पादन क्षमता 5 लाख यूनिट प्रति वर्ष है।

वर्ष 2018 में गुजरात सरकार ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को हंसलपुर प्लांट के लिए जमीन की स्वीकृति दी थी। यह प्लांट 500 एकड़ भूभाग में फैला हुआ है और इसे तैयार करने के लिए कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

Content Editor

Hitesh