मारुति सुजुकी की नई बलेनो को लोगों का मिला शानदार रिस्पॉन्स, लॉन्चिंग के बाद एक महीने में मिली 50000 बुकिंग

3/22/2022 4:25:51 PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की नई बलेनो इन दिनों छाई हुई है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो को मार्किट में उतरा था। इस नई बलेनो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च के एक महीने के अंदर ही  बलेनो की 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। नई बलेनो 6.35 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई थी और इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 


फीचर्स


नई बलेनो में 9-इंच डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हेड-अप डिस्प्ले सहित कई फीचर्स शामिल हैं। पैसेंजर और ड्राइवर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, LED फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें हाई टेंनसाइल और अल्ट्रा हाई टेंनसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। 


इंजन और पावर


मारुति सुजुकी की नई बलेनो का इंजन 89 hp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। न्यू एज बलेनो में शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन है। 


माइलेज


नई बलेनो मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है। 

Content Writer

Parminder Kaur