मारुति सुजूकी ने लांच की नई आल्टो VXI+, शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये

12/20/2019 11:24:22 AM

गैजेट डैस्क: मारुति सुजूकी ने आल्टो के नए वेरिएंट VXI+ को भारत में लांच कर दिया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस सिस्टम दिया गया है। वहीं रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

कार में ऐसी के साथ हीटर की भी सुविधा मौजूद है जो मौसम के अनुसार यात्रियों को राहत प्रदान करने में मदद करेगी। इसके अलावा आल्टो VXI+ में नया इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉक सिस्टम भी दिया गया है।

इस नए वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। आल्टो वीएक्सआई प्लस की कीमत रेगुलर आल्टो वीएक्सआई से 14,000 हजार रुपये अधिक है।

आल्टो वीएक्सआई प्लस में 796 सीसी का बीएस-6, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 47 बीएचपी की पॉवर और 69 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।
 

Hitesh