मारुति सुजुकी लवर्स के लिए खुशखबरी, 3.39 लाख की ऑल्टो पर मिला रहा भारी भरकम डिस्काउंट

8/14/2022 12:14:34 PM

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki की कारों को खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में ग्राहकों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आई है। कंपनी इस महीने अपनी सबसे सस्ती कार पर 18,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी ये ऑफर अपनी ऑल्टो के सभी वेरिएंट्स पर दे रही है। अगर आपको लगता है कि ये ऑफर सीएनजी वेरिएंट पर भी मिलेगा तो ऐसा नहीं है। आइए आपको बताते हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में...

 

Maruti Suzuki Alto की कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.42 लाख रुपये तक जाती है। वहीं अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो आपको 5.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत देनी पड़ेगी। मारुति सुजुकी ऑल्टो में 796 सीसी का इंजन मिलता है, जो 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल में 22.05 kmpl और CNG मॉडल में 31.59 km/kg का माइलेज मिलता है।

 

जल्द लॉन्च हो रही Maruti Suzuki Alto K10

नई Maruti Suzuki Alto K10 बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये की टोकनराशि देकर बुक कर सकते हैं। नई Alto K10 को मॉड्यूलर Heartect प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई Maruti Suzuki Alto k10 भारत में 4.15 लाख – 4.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में लॉन्च हो सकती है।

Content Writer

Parminder Kaur