मारूति केयर एप्प हुआ अपडेट, जुड़े ये खास फीचर्स
11/21/2017 2:33:03 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने मोबाइल एप्प में कुछ नए फीचर्स शामिल किए है, जिनमें कार को बुक करना, बुकिंग स्टेटस का पता लगाना, ऑनलाइन पेमेंट और जीपीएस इनेबल रोड-साइड असिस्टेंस सर्विस समेत कई काम के फीचर शामिल है। आपको बता दें कि नए फीचर्स जुड़ने के बाद यह एप्प पहले से ज्यादा बेहतर बन गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि मारूति केयर एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। मारूति सुज़ुकी इंडिया लि. के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारूति हमेशा से ही ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देती रही है। मारूति केयर एप्प को अपडेट करने के पीछे भी कंपनी का यही उद्देश्य है।