डीलरशिप स्टोर्स पर पहुंचनी शुरू हुई नई मारुति ऑल्टो 800, देखें तस्वीरें

4/22/2019 2:09:49 PM

ऑटो डैस्क : एंट्री लैवल कार सैगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट डीलरशिप स्टोर्स पर पहुंचाना शुरू हो गया है। नई 2019 मॉडल ऑल्टो 800 को नए सुरक्षा नियमों के अनुसार तैयार करके उतारा जा रहा है। यानी इनमें यात्रियों की सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है, जिससे यह और भी सुरक्षित बन जाती है। 

  • मारुति ऑल्टो 800 के एक्सटीरियर में नई फ्रंट ग्रिल तथा नया बंपर शामिल किया गया है। लेकिन रियर में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। इसके अलावा ऑल्टो 800 में अब आपको ऑल्टो K10 से लिया गया इंटीरियर व डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। 

सेफ्टी फीचर्स

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इन फीचर्स को शामिल करने के बाद कार की कीमत में इजाफा होना तय है। 

इंजन

ऑल्टो 800 के नए वेरिएंट में 796cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 48 बीएचपी की पावर व 69 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  

Hitesh