तैयार किया गया Maruti 800 का इलैक्ट्रिक वर्जन, एक चार्ज में चलेगी 120 किलोमीटर

6/25/2020 10:20:00 AM

ऑटो डैस्क: मारुति उद्योग ने सन 1983 में पहली SS80 कार को तैयार किया था जिसे कि मारुति 800 के नाम से पहले पर्सनल यूज़ 4 व्हीलर के रूप में भारतीय बाजार में उतारा गया था। यह कार भारत में काफी लोकप्रिय हुई लेकिन इस हैचबैक कार को वर्ष 2010 में बंद कर दिया गया क्योंकि यह BS4 एमिशन नॉम्स पर खरी नहीं उतर रही थी। इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए मारुति 800 के अब एक इलेक्ट्रिक अवतार को तैयार किया गया है।

Maruti 800 इलेक्ट्रिक को हेमंक डभाड़े ने तैयार किया है, जोकि इससे पहले भी कई पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील कर चुके हैं। कार टॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस कार को तैयार करने के लिए पुरानी Maruti 800 का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 75,000 रुपये बताई जा रही है।

तकरीबन 4 से 4.5 घंटों में चार्ज हो जाती है यह कार

हेमंक डभाड़े ने कार के फ्रंट बोनट से इंजन को निकाल कर उसकी जगह पर 19 KW की क्षमता की इलैक्ट्रिक मोटर इंस्टाल की, जिसे कि 13.2 KW की क्षमता के बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया। इस कार में कुल 16 बैटरी सेल्स दिए गए हैं, जिनमें से 9 सेल्स को आगे के इंजन बे में लगाया गया है और बाकी के 7 बैटरी सेल्स को फ्रंट सीट के नीचे फिट किया गया है। यह कार फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 4.5 घंटों का समय लेती है।

एक चार्ज में चलेगी 120 किलोमीटर

रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की बैटरी सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है वहीं इस कार की टॉप स्पीड 80 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई जा रही है।

Hitesh