डीलरशिप खोलने के बाद मारुति सुजुकी ने कर दी 1600 कारों की डिलीवरी, फिर से शुरू किया उत्पादन

5/12/2020 5:00:38 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने सरकार द्वारा लॉकडाउन में मिली छूट के अनुसार देश में कुछ जगाहों पर अपनी डीलरशिप को खोल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 महामारी के चलते देश में मारुति सुजुकी ने फिर से काम शुरू कर दिया है और 1600 कारों की डिलीवरी भी कर दी है।

आपको बता दें कि डिलीवर किए गए यह वाहन उन बुकिंग्स के है जो लॉकडाउन के पहले से की गईं थीं। इन्हें लॉकडाउन से पहले निर्मित किया गया था और यह कारें कम्पनी की पहले से ही इन्वेंटरी में उपलब्ध थीं।

कम्पनी ने शुरू किया उत्पादन

मारुति सुजुकी ने अपना उत्पादन करीब 45 दिनों के बाद 12 मई यानि कि आज से शुरू कर दिया है। वहीं 17 मई के बाद फेस अनुसार देश भर के अन्य डीलरशिप खोले जा सकते है।

 

 

Hitesh