NASA ने बनाई अब तक की सबसे बड़ी Heat Shield

5/5/2019 3:03:33 PM

- सफलतापूर्वक की गई फाइनल टैस्टिंग

- Mars मिशन की ओर एक और सफलता

गैजेट डैस्क : NASA अपने Mars 2020 (मंगल 2020) मिशन को लेकर काफी गंभीरता से काम में जुटी है। नासा ने मंगल पर जाने वाले रॉकेट की हीट शील्ड को बना लिया गया है, जिसने सफलतापूर्वक फाइनल टैस्टिंग को पूरा कर लिया है। 

15 फुट है हीट शील्ड का आकार

 इस हीट शील्ड को लॉकहीड मार्टिन द्वारा तैयार किया गया है। इसका आकार 15 फुट (लगभग 4.5 मीटर) है और इसे अब तक की सबसे बड़ी हीट शील्ड भी कहा जा रहा है। 

क्या है NASA का Mars 2020 मिशन

Mars 2020 मिशन में जाने वाला नासा का स्पेसक्राफ्ट मंगल ग्रह पर 18 फरबरी 2021 को पहुंचेगा। इस दौरान उसे गर्मी वाले सबसे खतरनाक फेस को पार करना होगा। मंगल ग्राह पर पहुंचने से पहले नासा का स्पेसक्राफ्ट 19,300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से जाएगा जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। जब यह स्पेसक्राफ्ट काफी तेजी से मंगल ग्रह के पास पहुंचने लगेगा तो इसे आग लगने से बचाने के लिए इस हीट शील्ड को लगाया जाएगा। 

 

Hitesh