फेसबुक में आए कई बदलाव, अब ऐसे दिखेगी आपकी प्रोफाइल पिक्चर
8/16/2017 10:29:32 AM

जालंधरः सोशल मीडिया फेसबुक आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स के साथ अपनी न्यूज फीड में बदलाव करती रहती है। अब फेसबुक ने एक बार फिर अपनी न्यूज फीड में थोड़ा सा बदलाव किया है। इस बदलाव से साइट का इंटरफेस काफी क्लीन लग रहा है।
दूसरा सबसे बड़ा बदलाव जो फेसबुक ने अपनी न्यूज फीड में किया है वह है पोस्ट पर कमेंट थ्रेड्स। इसे नया डिजाइन दिया गया है, जिससे कमेंट करने पर मैसेज कनर्वेजेशन जैसा फील आता है। अब कमेंट पर सिंपल लाइन ब्रेक कि जगह कमेंट पर अलग अहसास मिलेगा, जिससे आप आसानी से कमेंट पर रिप्लाई कर पाएंगे।
आखिर में प्रोफाइल पिक्चर को लेकर भी बदलाव किया गया है। इस बदलाव में अब आपकी प्रोफाइल पिक्चर चौकोर की जगह गोलाकर रूप में दिखाई देगी। इसके साथ ही आइकॉन, लाइक, कमेंट और शेयर बटन को भी नया रूप दिया गया है। इससे टचस्क्रीन पर टैप करना और आसान हो गया है।