Oneplus 7 की टक्कर में शाओमी उतारेगी नया 'Flagship Killer' स्मार्टफोन

5/16/2019 10:41:46 AM

गैजेट डैस्क : वनप्लस 7 के लॉन्च होने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए बताया है कि नए 'Flagship Killer' स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

  • आपको बता दें कि यह पहली बार है जब मनु ने किसी खास डिवाइस को लेकर जानकारी दी है। संभावना है कि कम्पनी अगले कुछ हफ्तों में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक रेडमी K20 हो सकता है। वहीं दूसरे स्मार्टफोन मॉडल को मिड रेंज कैटेगरी में उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

रेडमी K20 के लीक हुए स्पैसिफिकेशन्स

  • इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया होगा। 
  • स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा।
  • फोन में 6.39 इंच की HD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।  
  • कैमरा सैटअप में 48 MP + 8 MP + 13  MP सेंसर मौजूद होंगे।
  • सैल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Hitesh