Mahindra भारत में लांच करेगी जावा मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर

11/18/2017 3:50:38 PM

जालंधर- भारत में 2019 तक महिंद्रा जावा ब्रैंड के तहत बनने वाली पहली मोटरसाइकल को लांच करेगी। महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने इस बात की घोषणा की है। जावा चेक गणराज्य की लोकप्रिय बाइक कंपनी है और महिंद्रा ने इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं भारत में जो पहला जावा मॉडल बिक्री के लिए आएगा उसना नाम Jawa 350 हो सकता है। यह एक रेट्रो मोटरसाइकल होगी जिसका मुकाबला रॉयल एनफीलड क्लासिक 350 बुलेट से होगा।

PunjabKesari

इसके अलावा गोयनका ने कहा कि भारत में जावा मोटरसाइकल को इसी ब्रैंड के तहत ही बेचा जाएगा, न कि महिंद्रा ब्रैंड के साथ और मार्केटिंग की जिम्मेदारी महिंद्रा खुद उठाएगी।

 

इंजन

रिपोर्ट के मुताबिक इस नई बाइक में 397सीसी का इंजन लगा हो सकता है जो कि 27.73 पीएस की पावर और 30.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

टॉप स्पीड

इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसमें एबीएस यानी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static