ड्राइविंग के दौरान महिंद्रा थार ने पकड़ी आग, मिनटों में ही धूं-धूं कर जलकर खाक हुई कार
6/8/2022 3:22:56 PM

ऑटो डेस्क : ऑटोमोबाइल और आग दो ऐसी चीजें हैं जो कभी मेल नहीं खाती। एक छोटी सी चिंगारी जो कार के भीतर कहीं से भी लग जाती है जल्द ही पूरे वाहन में फैल जाती है। इससे पहले कि आप इसके बारे में जान पाएं पूरी कार धूं-धूं कर जल जाती है।
ऐसा ही कुछ हाल ही में महिंद्रा थार के साथ हुआ। महिंद्रा थार के आग में झुलसने की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं हैं। यह आग कैसे लगी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है हालांकि हम यह कह सकते हैं कि महिंद्रा थार लवर्स के लिए ये वीडियो परेशान करने वाला हो सकता है।
थार ऑन फायर का वीडियो को एक शख्स ने अपने वीडियो चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो की हैडलाइन में बताया गया है कि दिल्ली से पानीपत की ओर जाते समय थार में आग लग गई।
इससे ये बात साफ है कि घटना NH44 पर हुई। यह दिल्ली से पानीपत तक 90 किलोमीटर की दूरी पर है और यह काफी अजीब है कि यह घटना छोटी ड्राइव पर हुई।
फिलहाल घटना के बारे में और कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमें आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। Mahindra Thar हाल के दिनों में भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बन गई है।