भारत में शुरू हुई महिंद्रा थार की डिलीवरी, पहली कार को किया गया था 1.11 करोड़ रुपये में नीलाम
11/2/2020 11:51:10 AM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा थार की डिलीवरी आखिरकार भारत में शुरू कर दी गई हैं। इस लाजवाब SUV को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था और अब तक कंपनी को इसकी 15,000 बुकिंग्स प्राप्त हो चुकी हैं। महिंद्रा थार के पहले यूनिट को आकाश मिंडा को सौंपा गया है, जिसे कि 1.11 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। आपको बता दें कि दिल्ली के रहने वाले मिंडा ने 6 दिनों की लंबी ऑनलाइन बोली में इस कार को खरीदा था।
महिंद्रा थार के इस ट्वीट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया है कि “डिलीवरी शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआत नीलामी के शानदार विजेता से हुई है।"
Deliveries begin! And they start with the now legendary winner of the auction for Thar#1...AakashMinda. A large-hearted car for a large-hearted man... https://t.co/uYRqWq8e8B
— anand mahindra (@anandmahindra) November 1, 2020
आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने 9.80 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था और इसे दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स व तीन रूफ विकल्प के साथ लाया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
बुकिंग्स की बात करें तो महिंद्रा थार की बुकिंग करने वाले लगभर 57 प्रतिशत ग्राहक पहली बार इसे खरीद रहे हैं और इन दिनों महिंद्रा थार के ऑटोमेटिक वैरिएंट को अधिक बुक किया जा रहा है।
लाजवाब डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इसे काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह ही रखा गया है लेकिन इसके सामने वाले हिस्से में इस बार नई ग्रिल देखने को मिली हैं। इसके अलावा फ्रंट में LED हेडलाइट, LED DRL's व रियर वाले हिस्से में LED टेललाइट्स को लगाया गया है।
पूरी तरह से भारत में बनी है यह कार
2020 महिंद्रा थार को आत्मनिर्भर भारत के तहत पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन व तैयार किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन व डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है।
पावर की बात करें तो इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह 6 सीटर के विकल्प में लाई जाएगी।
शानदार इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया रूफ पर लगा स्पीकर और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम स्थिति दिखाता है। इसके अलावा फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, डुअल एयरबैग, ABS व रियर पार्किंग असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड रूप से मिले हैं।