कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महिंद्रा ने शुरू किया फेस शील्ड का निर्माण

3/31/2020 11:44:19 AM

गैजेट डैस्क: महिंद्रा ने मेडिकल कर्मचारी की सहायता के लिए फेस शील्ड का निर्माण शुरू किया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मुंबई में इन्हें तैयार किया जाएगा। इसकी मदद से मेडिकल कर्मचारी को इलाज के दौरान मरीज के संपर्क में आने से रोका जा सकता है।

इसके अलावा महिंद्रा जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है, कम्पनी ने हाल ही में इसका प्रोटोटाइप तैयार किया था।  इसके भी डिजाइन को कम्पनी फाइनल करने में लगी हुई है, जल्द ही विशेषज्ञों के साथ मिलकर इसे फाइनल करने के बाद इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। हैरत की बात है कि महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया था। इसी तरह मारुति सुजुकी भी जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है।


 

Hitesh