Mahindra Mojo बाइक सस्ते एडिशन में भी होगी उपलब्ध

10/12/2017 6:27:35 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी बाइक मोजो के नए व सस्ते एडिशन पर काम कर रहा है। हाल ही में इस बाइक की टेस्टिंग की तस्वीरें भी स्पाट हुई हैं,जिसमें इस बाइक को देखा गया है। मोजो का नया सस्ता एडिशन प्रोडक्शन मॉडल की तरह दिखता है।

PunjabKesari

मिली तस्वीरों से पता चला है कि नए मॉडल में कई प्रीमियम विशेषताओं होगी, जिसमें पतले रियर टायर और ब्लैक आउट स्विंगमर्म शामिल हैं। मोजो का नया एडिशन ईंधन इंजेक्शन सिस्टम की जगह कार्बोरेटर को देखा जा सकता है। वहीं एमआरएफ स्क्वायर टायर पिरेली टायर की जगह ले सकता है।

 

इसके अलावा फ्रंट डिस्क ब्रेक कैलीपर को भी एक नियमित कैलिपर द्वारा बदला जा सकता है। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी को इसके लांच के बाद ही पती चल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static