Covid-19 Warriors के लिए महिंद्रा ने लॉन्च कीं स्पेशल व्हीकल ऑनरशिप स्कीम्स

6/12/2020 2:20:55 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंट लाइन वॉरियर्स जैसे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य क्रमचारी, पुलिस व अन्य लोगों के लिए अपने वाहनों पर कुछ नई फाइनेंस स्कीम्स पेश कर दी हैं। ये सभी ऑफर्स उन लोगों के लिए भी हैं, जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इनमें पत्रकार व मीडिया प्रोफेशनल, रेलवे व एयरलाइन स्टाफ और पेरामेडिक व सरकारी आधिकारी भी शामिल हैं।

कंपनी की इन नई स्कीम्स के तहत कार की खरीदारी पर इन सभी कोरोना वॉरियर्स को 66,500 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा।

  • इन फाइनेंस स्कीम्स में ओन नाउ एंड पे इन 2021 स्कीम
  • आठ साल तक की फंडिंग
  • 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग
  • 90 दिनों की मोहलत
  • BS4 पिक-अप के बराबर EMI का भुगतान करके खरीद सकेंगे BS6 पिक-अप
  • डॉक्टरों के लिए 50 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस माफी आदि स्कीम्स शामिल हैं।

PunjabKesari

कंपनी का बयान (PRESS RELEASE)

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ, ऑटो डिविजन, वीजय नाकरा ने कहा है कि भारत के फ्रंटलाइन वॉरियर्स और जरूरी सेवा देने वाले लोग अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस चुनौती पूर्ण समय में हमें सुरक्षित रखने के लिए ये सभी लोग आर्थिक प्रयास कर रहे हैं। इसी लिए हम इनके लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स लेकर आए हैं, ताकि इनका धन्यवाद किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static