महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किया नया बोलेरो सिटी पिक-अप, जानें कीमत

8/30/2019 11:32:07 AM

ऑटो डैस्क : महिंद्रा ने आखिरकार अपने नए बोलेरो सिटी पिक-अप को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.2 लाख रुपए (एक्स शोरूम, बैंगलोर) रखी गई है। महिंद्रा के अनुसार नई बोलेरो सिटी पिक-अप को बेहतर कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बार इसमें और भी मजबूत सस्पेंशन लगे हैं और इसके पिछले हिस्से को काफी बेहतर बनाया गया है, ताकि शहरों में सामान ले जाने में काफी आसानी रहे।

PunjabKesari

कैबिन को बनाया गया बेहतर

नई बोलेरो सिटी पिक-अप के केबिन को पहले से काफी बेहतर बनाते हुए को-ड्राइवर की सीट को चौडा किया गया है। इसके अलावा रैप-अराउंड हेड लैंप, फ्रंट में स्टाइलिश क्रोम ग्रिल, डुअल-टोन इंटीरियर, आरामदायक फैब्रिक सीट तथा मैचिंग डोर ट्रिम आदि को शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

इंजन

नई महिंद्रा बोलेरो सिटी पिक-अप में 2.5 लीटर का m2Di 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 63 बीएचपी की पावर व 195 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कम्पनी इसके साथ 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static