पिक-अप ट्रक लांच हुआ 9 फुट लंबी ट्राली के साथ

4/28/2016 12:46:48 PM

जालंधर: भारत की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बुधवार को नया बिग बोलेरो पिक-अप ट्रक (Mahindra Pickup Truck) लांच किया है, जिसकी कीमत 6.15 लाख रूपए से शुरू होकर 6.30 लाख रुपए तक जाती है।


पिक-अप ट्रक के फीचर्स (Mahindra Bolera Pickup Interior)


महिंद्रा पिक-अप ट्रक इंजन:

महिंद्रा के इस पिक-अप ट्रक के बीएसIII वैरियंट में MDI 3200 टर्बोचार्ज्ड और बीएस IV वैरियंट में 2.5-लीटर M2DICR 4 सिलिंडिर इंजन लगाया गया है। 2523सीसी की क्षमता वाला यह इंजन अधिकतम 63 BHP की ताकत और 195NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

महिंद्रा पिक-अप के खास फीचर: 

​​​​​​बिग बोलेरो पिकअप की ट्राली 9 फुट लंबी है। इस ट्राली को लेकर कंपनी ने 1,250 किलोग्राम और 1,500 किलोग्राम भार क्षमता वाले दो एडिशन लांच किए हैं। गाड़ी का फ्यूल टैंक 60 लीटर का है।

बोलेरो पिक-अप का पॉवर स्टीयरिंग:

महिंद्रा बिग बोलेरो पिक-अप में पॉवर स्टीयरिंग शामिल है। इसका केबिन भी काफी बड़ा है इसमें एसयूवी जैसे स्मूथ गियर शिफ्ट भी मौजूद है। 

अन्य फीचर्स:

इस गाड़ी में स्लाइडिंग और रीक्लाइनिंग सीट्स दी गई हैं साथ ही मोबाइल चार्जर की भी सुविधा उपलब्ध है। महिंद्रा बिग बोलेरो पिक-अप में मैगजीन होल्डर भी दिया गया है।
कंपनी ने बीएस-3 एडिशन की कीमत 6.15 लाख और बीएस-4 एडिशन की कीमत 6.30 लाख रुपए (सारी कीमतें पुणे एक्स-शोरूम) रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static