Auto Expo 2020: महिंद्रा ने 8.25 लाख रुपये में लॉन्च की eKUV100 इलैक्ट्रिक कार
2/5/2020 5:53:37 PM
ऑटो डैस्क: मीडिया इवेंट के साथ भारत के सबसे बड़े ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2020' की शुरूआत हो चुकी है। इवेंट के दौरान महिंद्रा ने अपनी eKUV100 इलैक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार में 40 किलोवॉट की बैटरी लगी है जो इसके फ्रंट व्हील्स को पावर देती है। इस बैटरी को 5 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 45 मिनट में ही फुल चार्ज कर पाना संभव है।
For mass EV adoption to become a reality, we have a prerogative to make our EVs affordable and accessible. Introducing the eKUV100, an SUV ideally suited for your daily commutes. Starting at an ex-showroom price of 8.25 lakh. #SparkTheNew #DriveElectric #AutoExpo2020 #AutoExpo pic.twitter.com/xOcxZW88qw
— Mahindra Electric (@MahindraElctrc) February 5, 2020
एक चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर
महिंद्रा eKUV100 को एक बार फुल चार्ज कर 150 किलोमीटर का रास्ता तय किया जा सकता है। महिंद्रा इवेंट के दौरान भारत में इसके अलावा कई अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।