भविष्य के लिए तैयार हुई महिंद्रा बोलैरो, कम्पनी ने बढ़ाई सेफ्टी

8/7/2019 11:46:02 AM

ऑटो डैस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि उसकी मजबूत और तूफानी SUV बोलैरो के पावर+ मॉडल को इंटरनैशनल सैंटर फॉर ऑटोमोटिव टैक्नोलॉजी (आई.सी.ए.टी.) की ओर से बी.एस.-6 उत्सर्जन मानदंड के लिए प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। बोलैरो बी.एस.-6 को नए उत्सर्जन मानदंडों के साथ वर्ष 2020 की शुरूआत में लांच किया जाएगा। 


महिंद्रा ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट बोलैरो के लिए सेफ्टी अपग्रेड की घोषणा की है। बोलैरो में अब 2019 के नए सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ए.बी.एस.) सहित एक एयरबैग और अन्य सुरक्षा किट को भी शामिल किया गया है। बोलैरो में जो नए सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं उनमें शामिल हैं-एयर बैग, 80 कि.मी. प्रति घंटे और 120 कि.मी. प्रति घंटे की गति से अधिक होने की स्थिति में ड्राइवर को सचेत करने के लिए स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और सह-चालक के लिए सीट बैल्ट रिमाइंडर, अंदर से दरवाजा खोलने के लिए सैंट्रल लॉकिंग सिस्टम और वाहन रिवर्स पार्किंग सैंसर आदि दिए गए हैं।  

Hitesh