Apple ने भारत में तैयार करने शुरू किए iPhone 13, अगले साल से होंगे एक्सपोर्ट

1/17/2022 7:01:20 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल अपने आईफोन्स 13 की ज्यादा तर मैन्युफैक्चुरिंग चीन में ही करती है, लेकिन आने वाले समय में अगर आप आईफोन 13 खरीदेंगे तो उस पर मेड इन इंडिया लिखा होगा। एप्पल ने अपने आईफोन के लेटैस्ट मॉडल आईफोन 13 की असेंबलिंग भारत में शुरू कर दी है। एप्पल आईफोन 13 को चेन्नई में स्थित फॉक्सकॉन प्लांट में बना रही है और यह घरेलू बाजार के साथ-साथ अगले साल से देश से निर्यात के लिए भी उपलब्ध होगा।

आपको बता दें कि एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता को कम कर रही है। कंपनी भारत और वियतनाम को बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर विकसित करेगी। इन दोनों देश में iPhones, iPads, Mac और Apple के अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का प्रोडक्शन किया जा रहा है।

Content Editor

Hitesh