LinkedIn की ऐसी पोस्ट हो गई पब्लिश जिससे गूगल सीईओ की जॉब आ गई खतरे में

7/29/2019 5:57:49 PM

गैजेट डेस्क : दुनिया की फेमस रोज़गार परक सोशल मीडिया प्लेटफार्म LinkedIn पर गूगल सीईओ पद के लिए जॉब ओपनिंग पोस्ट पब्लिश हो गई। इसके पीछे गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई नहीं बल्कि खुद लिंकेडीन की गलती है। 

LinkedIn का बग इसलिए आया सामने 

 

PunjabKesari

 

दरअसल यह बग इसलिए सामने आया क्योंकि यह वेबसाइट यूज़र्स को किसी भी कंपनी की मंज़ूरी के बिना जॉब पोस्ट करने देता है। यूज़र द्वारा पब्लिश की गई यह जॉब सर्च पोस्ट google जॉब्स में बतौर पॉप -अप दिखाई देता है। 

LinkedIn की गलती इस शख्स ने पकड़ी 

 

PunjabKesari

 

LinkedIn के इस बग को Michel Rijnders नामक एक रिक्रूइटेर ने ढूँढा है और इसकी जानकारी उन्होंने LinkedIn का स्वामित्व रखने वाली माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भेज दी है। कंपनी ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म LinkedIn experience पर फ्री जॉब पोस्टिंग बड़े स्तर पर नहीं है। हालाँकि कंपनी कुछ छोटे और मिडियम साइट बिजनेस हाउस को कुछ फ्री जॉब पोस्ट करने की अनुमति देती है। गूगल के सीईओ पोस्ट की जॉब ऐसे ही किसी यूजर ने पोस्ट की थी जो टेस्ट टीम में शामिल था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static