स्मार्टफोन्स में जल्द देखने को मिलेगी मल्टी लैंस कैमरा तकनीक
7/6/2018 10:30:54 AM
- 16 लैंसों से क्लिक कर सकेंगे 64 मैगापिक्सल की तस्वीरें
जालंधर : अमरीकी डिजिटल फोटोग्राफी कम्पनी लाइट ने स्मार्टफोन्स में नई मल्टी लैंस कैमरा तकनीक देने का फैंसला किया है। कम्पनी ने L16 कैमरा तकनीक को और बेहतर बनाते हुए इसमें 16 लैंस लगाए हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने दावा किया है कि यह 16 लैंस एक साथ तस्वीरों को क्लिक कर उन्हें कम्बाइन करते हुए 64 मैगापिक्सल की तस्वीर में बदल देते हैं। इसे खास तौर पर लो लाइट में तस्वीरें व अडवांस्ड डैप्थ इफैक्ट देने के लिए बनाया गया है। यह तकनीक है तो बहुत बेहतर लेकिन इसे स्मार्टफोन के लिए अब तक की सबसे महंगी कैमरा तकनीक कहा जाए तो गलत नहीं होगी। क्योंकि इस L16 कैमरा तकनीक की कीमत 1950 डॉलर (लगभग 1 लाख 33 हजार रुपए) बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी कम्पनी लाइट ने इस मल्टी लैंस L16 के प्रोटोटाइप को पहले ही बना लिया था लेकिन पुराना लैंस तस्वीरों को कम्बाइन कर 52 मैगापिक्सल की तस्वीरें ही बना पाते थे जिसे अब और बेहतर बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक कम्पनी मल्टी लैंस कैमरे वाले स्मारर्टफोन को पेश करेगी।