हल्की होने के साथ-साथ पावरफुल भी है Strike इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक

4/1/2019 10:52:25 AM

ऑटो डैस्क : अमरीकी इलैक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी Lightning Motorcycle ने अपनी सबसे पावरफुल व हल्की इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को पेश कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि Strike बाइक के डिजाइन को पूरी तरह स्पोर्ट्स बाइक्स की तरह ही बनाया गया है और यह देखने में काफी आकर्षक लगती है। इसके 40 हार्सपावर ताकत पैदा करने वाले मॉडल की कीमत 12,998 अमरीकी डॉलर (लगभग 9 लाख रुपए) रखी गई है। इस बाइक की डिलीवरी इसी साल जुलाई के महीने से शुरू की जाएगी। 

एक चार्ज में तय करेगी 113Km का सफर 

Strike इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में 10-kWh क्षमता की बैटरी को लगाया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज कर 113 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। 

फास्ट चार्जिंग की स्पोर्ट

इस बाइक में लैवल 1, लैवल 2 और लैवल 3 फास्ट चार्जिंग की स्पोर्ट को शामिल किया गया है यानी आप जरूरत पड़ने पर तीनों कैटेगरी के चार्जर से इसे चार्ज कर सकते हैं। 

  • लैवल 1 (यानी 110V) चार्जर से इसे 6 से 8 घंटों में चार्ज किया जा सकता है।
  • लैवल 2 चार्जर से इसमें लगी बैटरी को 3 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। 
  • वहीं लैवल 3 चार्जर से यह सिर्फ 20 मिनटों में चार्ज हो जाएगा।

217 km/h की है टॉप स्पीड

बाइक की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। बाइक का वजन 206 किलोग्राम है। 


 

Hitesh