डूबते व्यक्ति की जान बचाएगा ‘लाइफगार्ड ड्रोन’
8/23/2018 11:45:47 AM
- डूब रहे शख्स के ऊपर पहुंच कर फैंक देगा लाइफ सेविंग जैकेट
गैजेट डैस्क: समुद्र के किनारे डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाने के लिए अब एक ऐसा ड्रोन तैयार किया गया है जो डूब रहे व्यक्ति के ऊपर पहुंच कर लाइफ सेविंग जैकेट फैंक देगा जिससे उसकी जान को बचाया जा सकेगा। इसे स्पेन की स्टार्टअप कम्पनी जनरल ड्रोन्स द्वारा तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इस Auxdron लाइफगार्ड नामक ड्रोन में लगाई गई 4 आर्म्स के ऊपर आठ मोटर्स लगी हैं जो इसे तेजी से डूब रहे व्यक्ति के पास पहुंचाने में मदद करती हैं।
34 मिनट का बैटरी बैकअप
इसकी बॉडी को वाटरटाइट कार्बन बॉडी से तैयार किया गया है। इसमें ज्यादा बैकअप देने के लिए खास बैटरी लगाई गई है जो एक चार्ज में ही इसे 34 मिनट तक उड़ाने में मदद करेगी। कम्पनी ने बताया है कि अगर इसकी मदद से दो लाइफ जैकेट के पेलोड को भी उठाया जाए तब भी 26 मिनट तक इसे उड़ाया जा सकता है। एक ड्रोन के हिसाब से देखा जाए तो यह समय अवधि काफी ज्यादा है। फिलहाल रेडियो कम्युनिकेशन के जरिए काम करने वाले इस ड्रोन को स्विमर्स के लिए टैस्ट किया गया है और उन तक सफलतापूर्वक लाइफ गार्ड जैकेट्स पहुंचाई गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द समुद्र से सटे इलाकों में मदद के लिए पहुंचाया जाएगा।