LG अक्टूबर को पेश करेगा 5-कैमरों वाला V40 ThinQ स्मार्टफोन

9/14/2018 12:55:14 PM

गैजेट डैस्क : LG अपने लेटैस्ट 5 कैमरों से लैस स्मार्टफोन को इसी वर्ष लॉन्च करने की तैयारी में है। कम्पनी ने 3 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन किया है जिसमें V-सीरीज़ के इस लेटैस्ट स्मार्टफोन V40 ThinQ को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को लेकर कम्पनी ने इनविटेशन भी भेजने शुरू कर दिए हैं। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए LG इस 5 कैमरों वाले स्मार्टफोन को ला रही है। 

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये कमाल के फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक V40 ThinQ स्मार्टफोन के नॉच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही इसमें अब तक का सबसे फास्टैस्ट प्रोसैसर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन के भी मौजूद होने की जानकारी है। इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन के रियर में दिए गए 3 कैमरे ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड इफैक्ट्स देने में मदद करेंगे वहीं फ्रंट में दिए गए ड्यूल कैमरे को फेस रिकॉग्निशन करने के लिए काफी अहम बताया गया था।

Hitesh