MWC 2019: कल से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मेला, LG पेश करेगी पहला 5G स्मार्टफोन

2/24/2019 3:04:26 PM

गैजेट डैस्क : मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज कल से हो रहा है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। 5G तकनीक से दुनिया को रू-ब-रू किया जाएगा वहीं 5 कैमरों वाले फोन के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। 

LG दिखाएगी पहला 5G स्मार्टफोन

MWC 2019 इवेंट के दौरान LG अपने पहले 5G स्मार्टफोन G8 ThinQ को लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसैसर दिया जाएगा वहीं यह हैंड्स फ्री ऑपरेशन को भी सपोर्ट करेगा यानी आप बिना टच किए भी इस डिवाइस को चला पाएंगे।

PunjabKesari

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लाएगी सोनी

मूवीज़ और टीवी शोज़ देखने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए सोनी बड़ी स्क्रीन वाले दो नए स्मार्टफोन्स को पेश कर सकती है। इनमें से Xperia 10 प्लस में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर हो सकता है वहीं Xperia 10 में 5.9 इंच की डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 360 प्रोसैसर होने की जानकारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static