खास नैनोसेल टैक्नॉलजी के साथ LG ने पेश किए 12 नए TV, 8K रेजॉलूशन को करते हैं सपोर्ट

4/10/2020 6:44:22 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी LG ने अपने NanoCell TV लाइनअप के तहत 12 नए मॉडल्स को बाजार में जल्द लाने का ऐलान कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि ये टीवी नैनोसेल टेक्नॉलजी के साथ बनाए गए हैं जो 1 नैनोमीटर साइज़ के पार्टिकल की लेयर का इस्तेमाल करके ज्यादा सटीक कलर रिप्रॉडक्शन करते हैं।

इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा टीवी Nano 90 4K है। इसका साइज 86 इंच है और इसकी कीमत 3,299 डॉलर (करीब 2,51,000 रुपये) रखी गई है। इस रेंज में लॉन्च हुए दूसरे टीवी इस महीने के आखिर या अगले महीने की शुरुआत तक खरीददारी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। बात की जाए Nano 99 8K सीरीज़ की तो इसमें 75 इंच और 65 इंच के टीवी को पेश किया गया है।। इन दोनों को मई और जून में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इन नए टीवी में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

  1. नैनो 99 सीरीज़ में ऐल्फा 9 जेनरेशन, AI प्रोसेसर दिया गया है जो 8K रेसोलुशन को सपोर्ट करता है।
  2. लॉन्च हुए ये सभी 12 नए टीवी मॉडल सभी बड़े HDR फॉर्मैट्स को सपॉर्ट करेंगे। 
  3. इसमें डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 की सपॉर्ट भी मिलेगी।
  4. यह फिल्म, मूवी या गेमिंग के एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बना देते हैं।
  5. नए टीवी लाइनअप में इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन एलेक्सा सपॉर्ट भी दी गई है। 
  6. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये टीवी कंपनी के webOS स्मार्ट टीवी प्लैटफॉर्म के साथ आते हैं।
  7. टीवी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी आप LG की ग्लोबल साइट से पता कर सकते हैं।

Hitesh