LG का एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Q9 One लांच, जानें कीमत और फीचर्स

2/12/2019 1:06:15 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने मार्केट में LG Q9 One एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। LG Q9 One में डिस्प्ले नॉच के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड पाई के साथ लांच किया गया है और यह एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। दक्षिण कोरियाई मार्केट में एलजी क्यू9 वन की कीमत KRW 599,500 (करीब 37,900 रुपए) है। फोन को मोरक्कन ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में लांच करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

स्पेसिफिकेशन्स 
LG Q9 One स्मार्टफोन में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। इस फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3 तकनीक से लैस है।

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर जिसका अपर्चर एफ/1.6 है। यह एचडीआर10 और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। 

Jeevan