LG Q -70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च , पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा समेत कई फीचर्स से है लैस

8/30/2019 5:25:49 PM

गैजेट डेस्क : मोबाइल कंपनी एलजी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Q -70 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ट्रिपल रियर कैमरा समेत कई फीचर्स शामिल है। यह स्मार्टफोन एलजी के पिछले फ़ोन Q-60 का अगला वर्जन है। 


LG Q -70 से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी सिर्फ यहाँ 

 


इस नए स्मार्टफोन  एलजी Q 60 में कई विशेषताएं हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फिलहाल इस फोन को सिर्फ साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

LG Q70 की कीमत 548,900 KRW यानि लगभग 32,600 रुपये है। यह फोन 6 सितंबर से दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन भारत में कब उपलब्ध होगा, इस बारे में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

यह एक डुअल सिम सेटअप स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का नोकिया लेस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18: 5: 9. है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में 32MP + 13MP + 5MP रियर कैमरा  सेटअप है जो 120 डिग्री वाइडस्क्रीन एंगल लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। फोन का माप 162.1x76.8x8.3 मिमी है और वजन 198 ग्राम है।
 

Edited By

Harsh Pandey