LG ने अपनी Q सीरीज के तहत पेश किए तीन नए स्मार्टफोन्स

5/21/2018 5:22:38 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता एलजी ने ऑफिशियली तौर पर अपनी Q सीरीज के तहत LG Q7, Q7 Plus व Q7 Alpha स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बडी खासियत यह है कि इनमें थिन बेजल बिल्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-बैक कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।  हालांकि, LG ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगले महीने से यह डिवाइस यूरोप की मार्केट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद नोर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका और एशिया में इसे शिप किया जाएगा।

 

कलर अॉप्शनः

इसके अलावा LG Q7 और Q7+ Aurora Black, Moroccan Blue, और Lavender Violet कलर ऑप्शन में आते हैं तो वहीं, LG Q7 Alpha को Moroccan Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 

LG Q7 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। ऑक्टा-कोर एसओएसी के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल और सुपर वाइड एंगल लेंस 5-मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में  3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

 

LG Q7+ के फीचर्सः
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। ऑक्टा-कोर एसओएसी के साथ इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल और सुपर वाइड एंगल लेंस 5-मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में  3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

 

LG Q7Alpha के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। ऑक्टा-कोर एसओएसी के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की इंटर्नल दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में  3,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम फीचर्स जैसै कि पोर्टेट मोड, QLens, हाई-फाई क्वालिटी ऑडियो और DTS:X 3डी सराउंड साउंड दिया गया है। 

 

अन्य फीचर्सः 

कनैक्टिविटी की बात करें तो एलजी के सभी वेरियंट्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ v4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (वर्जन 2.0) जैसे फीचर्स मौजूद है। 

Punjab Kesari