LG ने अपनी Gram Laptop सीरीज को किया मार्किट में लॉन्च

8/25/2019 1:37:24 PM

गैजेट डेस्क : LG कंपनी ने काफी समय बाद लैपटॉप पीसी सेगमेंट में वापसी करते हुए अपनी नई ग्राम लैपटॉप (Gram Laptop) सीरीज को लॉन्च किया है। यह हाई एन्ड परफॉरमेंस वाले प्रीमियम लैपटॉप होंगे। ग्राम लैपटॉप सीरीज के यह नोटबुक 14-इंच, 15.6-इंच और 17-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि 17 इंच का मॉडल अपनी श्रेणी में दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है। तीनों मॉडल भी DTS हेडफोन: X सपोर्ट और एक फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड के साथ आते हैं।

 

LG Gram Laptop के बारे में जानिये 

 

 

एलजी ग्राम 17 लैपटॉप (LG Gram 17 Laptop) एक WQXGA या 2560 x 1600p रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन के साथ 16:10 स्क्रीन रेश्यो के साथ आता है। लैपटॉप को 72W की बैटरी से लैस किया गया है जो कि कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 19.5 घंटे तक चल सकता है।

 

नोटबुक 8 जीबी डीडीआर4  रैम और 512 जीबी एसएसडी आधारित स्टोरेज के साथ  8th gen Intel Core-i7 processor प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप USB-A इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करते हुए थंडरबोल्ट 3 और यूएसबी 3.0 पोर्ट के साथ आता है जो अधिकतम 40GBps की अधिकतम डेटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है।

 

 

एलजी ग्राम 15 और ग्राम 14 क्रमशः 15-इंच और 14-इंच FHD पैनल प्रदान करता है। दोनों मॉडल 8 जीबी डीडीआर 4 रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ 8th Gen Intel Core-i5 प्रोसेसर अटैच्ड है। एलजी ग्राम 15 का वजन 1099 ग्राम है और यह एक बार चार्ज करने पर 21.6 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। 

 

एलजी ग्राम 17 की कीमत 1,26,000 रुपये  , एलजी ग्राम 15 की कीमत 98,000 रुपये और एलजी ग्राम 14 की कीमत 95,000 रुपये तय की गई है। अगले हफ्ते से एलजी ग्राम लैपटॉप सीरीज अमेज़न पर एक्सक्लूसिव ऑनलाइन सेल पर उपलब्ध होगी लेकिन इसके ऑफलाइन सेल को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। 

Edited By

Harsh Pandey