LG ने पेश किया अपना ड्यूल स्क्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन

2/27/2020 12:43:23 PM

MWC 2020 रद्द होने के कारण ऑनलाइन की गई घोषणा

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी LG ने आखिरकार अपनी V सीरीज के तहत लेटैस्ट ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन V60 ThinQ 5G को पेश कर दिया है। यह फोन 5G तकनीक को सपोर्ट करने के अलावा बेहतर ड्यूल स्क्रीन, शानदार ऑडियो और बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है। कम्पनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस में पेश करना चाहती थी लेकिन कोरोना वायरस के डर से यह इवेंट ही रद्द हो गया जिस वजह से अब कम्पनी ने इसकी ऑनलाइन घोषणा की है।

PunjabKesari

 

आपने अब तक नहीं देखें होंगे ऐसे फीचर्स

1.इस ड्यूल स्क्रीन फोन में 6.8 इंच की फुल HD+, P-OLED मेंन और सैकेंडरी डिस्प्ले दी गई है।

2.दूसरी स्क्रीन एक फोन केस में मौजूद है जिसमें फोन को रखने के बाद ये भी काम करना शुरू हो जाती है।

3.अलर्ट्स को देखने के लिए अलग से 2.1 इंच की मोनोक्रोम कवर डिस्प्ले लगी है।

PunjabKesari

4.X55 5G मॉडम के साथ फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसैसर मौजूद है जो लाजवाब परफोर्मेंस देगा।

5.इस फोन को वॉटर और डस्ट रजिस्टैंट बनाया गया है।

6.फोन में 4 हाई परफोर्मेंस माइक्रोफोन्स लगे हैं जो बात करते समय नई साउंड तकनीक के जरिए बैकग्राउंड नॉयस को ब्लॉक करेंगे जिससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलेगी।

PunjabKesari

7.इस फोन को 8GB RAM के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन्स 128 GB/256GB में उपलब्ध किया जाएगा।  

8. बड़ी बैटरी 5,000 mAh क्षमता वाला यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

9.LG V60 ThinQ 5G फोन में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का वाइड एंगल लैंस लगा है जिससे 8K वीडियो रिकार्डिंग तक की जा सकती है। सैल्फी के लिए इसके फ्रंट में 10MP का कैमरा मौजूद है।

PunjabKesari

इस फोन को सबसे पहले उत्तरी अमरीका, यूरोप और एशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत व भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static