लांच हुअा एलजी के9 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

3/26/2018 11:46:31 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन एलजी के9 स्मार्टफोन को रूस में पेश कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एलजी के9 स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रूबल (लगभग 11,4000 रुपए) होगी। पिछले महीने MWC में एलजी के8 (2018) के लांच के समय एलजी ने कहा था कि स्मार्टफोन को एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व में लांच किया जाएगा। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच बैटरी है।
 
 

Punjab Kesari