भारत में लॉन्च हुआ LG का नया इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर, 99.99 फीसदी बैक्टीरिया को करेगा खत्म

9/3/2021 1:04:51 PM

गैजेट डेस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड एलजी ने भारत में इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस रेफ्रिजरेटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके फ्रंट में ग्लास पैनल लगा है जो दरवाजा खोले बिना अंदर के कपार्टमेंट में रखी आइटम्स को देखने में मदद करता है। कंपनी का कहना है कि इस फ्रिज में खाना लंबे समय तक तरोताजा रहता है। यह रेफ्रिजरेटर 99.999 फीसदी तक बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है और फ्रिज से बदबू को दूर करता है।

PunjabKesari

इनवर्टर लिनियर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी
इस नए रेफ्रिजरेटर को हाइजीन फ्रेश टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है और इसमें इनवर्टर लिनियर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिससे बिजली की खपत कम होती है। यह रेफ्रिजरेटर आपके बिजली के बिल को 51 फीसदी तक कम कर देगा ऐसा एलजी का दावा है।

PunjabKesari

कीमत और वॉरंटी
एलजी उपभोक्ताओं को इसके कंप्रेसर पर 10 साल और वीडीई जर्मनी द्वारा सर्टिफाएड 20 साल की लाइफटाइम वॉरंटी देगी। एलजी इंस्टाव्यू फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल भारत में 3,29,990 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक सभी रिटेल चैनल से इसे मैट ब्लैक कलर में यह नया मॉडल खरीद सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static