दो रियर कैमरे और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ LG ने लॉन्च किया Aristo 5 स्मार्टफोन

7/14/2020 1:08:47 PM

गैजेट डैस्क: LG ने आखिरकार अपने बजट कैटेगरी के Aristo 5 स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, दो रियर कैमरे और 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।  LG Aristo 5 स्मार्टफोन के 2GB RAM और 32 GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 150 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को सिल्वर कलर में ही उपलब्ध किया जाएगा। अभी तक LG Aristo 5 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

LG Aristo 5 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

5.7 इंच की फुल HD+,

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडिया MT6762

रैम

2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

वजन

146 ग्राम

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी लेंस) + 5MP (वाइड एंगल लेंस)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

3,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static