LG ने लॉन्च किया 88 इंच स्क्रीन साइज वाला 8K LED TV, जानें कीमत

9/8/2019 4:09:58 PM

गैजेट डैस्क : LG ने 88 इंच स्क्रीन साइज वाले अपने पहले 8K LED TV को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस टीवी को CES टैक शो के दौरान जनवरी में लास वेगस में दिखाया गया था। इसे अमेरिका और यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इसकी कीमत अमेरिका में 42 हजार डॉलर (करीब 30 लाख 9 हजार रुपए) और यूके में 29,999 स्टर्लिंग (करीब 26 लाख 40 हजार रुपए) रखी गई है।

PunjabKesari

इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे काफी अडवांस बनाया गया है और इसमें पिक्चर क्वॉलिटी को बेहद खास बनाने के लिए नई टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टीवी को लॉन्च करने के साथ एलजी पहली 8K OLED टीवी ऑफर करने वाली कम्पनी बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static