भारत में लेक्सस ने पेश की NX 300h कार, मर्सिडीज जीएलए व ऑडी क्‍यू3 को मिलेगी टक्कर

11/17/2017 5:54:05 PM

जालंधर- जापानी आॅटो कंपनी लेक्सस ने भारत में Lexus NX 300h को पेश कर दिया है। लेक्सस ने इस नई कार को दो वैरियंट्स, लग्जरी और एफ स्पॉर्ट में उतारा है। हाइब्रिड इंजन वाली इस कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। कंपनी इस कार को भारत में जनवरी 2018 में लांच करेगी। वहीं इंटरनैशल मार्केट में इस कार को पहले से ही बेचा जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज जीएलए और ऑडी क्‍यू3 आदि लग्जरी कारों से होगा।

PunjabKesari

इंजन

लेक्सस की इस कार में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी होगी जोकि 194 बीएचपी की पावर को जेनरेट करेगी।

PunjabKesari

डिजाइन

इस कार में लेक्सस का ग्रिल है जिसपर नीली बैकलाइट से लैस लोगो लगा होगा और यह कार एलईडी हेडलैम्प्स से लैस होगी। कार के फ्रंट बम्पर में एलईडी फॉगलैम्प्स भी होंगी। वहीं इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर भी शामिल होगा। इसके अलावा कार का कैबिन हाई क्वॉलिटी का है और यह लेदर से लैस है। इसमें 10.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static