लेक्सस ने जारी की अपनी LF-Z इलेक्ट्रिफाइड कांसेप्ट कार की तस्वीरें

4/1/2021 12:02:08 PM

ऑटो डैस्क: लेक्सस ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें जारी कर दी हैं। इसे LF-Z इलेक्ट्रिफाइड कांसेप्ट कार बताया गया है। यह कार इस ब्रांड को लग्जरी EV सेगमेंट में एक अलग पहचान बनाने में मदद करेगी। इसमें डायरेक्ट4 ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और AI जैसी सुविधाएं दी गई होंगी। इसके साथ एक डिजिटल चाबी भी मिलेगी।

लेक्सस का प्लान है कि कंपनी 2025 तक 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स को इंट्रोड्यूस करें। बात अगर LF-Z कांसेप्ट कार की करें तो इसे शार्प और अग्रैसिव डिजाइन से तैयार किया गया है। इसके फ्रंट बम्पर पर डुअल कलर दिए गए हैं जोकि इसे यूनीक लुक देते हैं। कार की रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है और इसमें बड़े एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

कैबिन की बात करें तो इसमें थ्री स्क्रीन डिस्प्ले लेआउट देखने को मिलता है। इस कार में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक साथ जोड़ा गया है। डायरेक्ट 4 की बात की जाए तो यह एक फोर व्हील ड्राइविंग कंट्रोल टेक्नोलॉजी है जो ड्राइवर को फ्रंट-व्हील, रियर-व्हील और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के बीच स्विच करने में सक्षम बनाती है।

Content Editor

Hitesh