साइकिल चलाते समय कॉल उठाने में मदद करेगी Levi’s की नई स्मार्ट जैकेट

9/26/2017 12:29:56 PM

जालंधर : पूरी दुनिया में अपनी डैनिम जीन्स को लेकर मशहूर हुई कम्पनी Levi’s ने नई स्मार्ट जैकेट बनाई है जो साइकिल चलाते समय चालक को रास्ता बताने में मदद करेगी। इस लिवाइस कम्यूटर नामक जैकेट के बाएं कफ में स्नैप टैग नाम का सिस्टम लगा है जो ब्लूटुथ की मदद से आपके स्मार्टफोन के साथ कनैट रहेगा। यूजर को इस टैक के उपर बस हाथ घुमाना होगा जिससे यह सिस्टम स्मार्टफोन पर आ रही कॉल्स को उठाने, जीपीएस से रास्ते का पता बताने व अगले गाने को प्ले करने में मदद करेगा।

 

PunjabKesari

 

स्मार्ट जैकेट को स्मार्टफोन के साथ पेयर करने के लिए कम्पनी ने खास जैक्कवॉड नाम की एप बनाई है जिसे यूजर आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपयोग में ला सकते हैं। इस टैग में खास बैटरी लगी है जो USB से एक बार चार्ज होकर दो हफ्तो तक इसे उपयोग करने में मदद करेगी। इसके अलावा इसे रिमूव कर आप जैकेट को वाश भी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि गूगल अडवांस टैकनोलॉजी से बनाई गई इस जैकेट को 2 अक्तूबर से कम्पनी की आधिकारिक साइट पर 350 डॉलर (लगभग 22 हज़ार रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static