टॉप नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ लेनोवो Z5

6/6/2018 10:06:00 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन लेनोवो Z5 को चीन में पेश कर दिया है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ऑरोरा कलर ऑप्शंस के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की सेल चीन में 12 जून से शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने जानकारी नहीं दी है कि भारत सहित अन्य देशों में इस स्मार्टफोन को कब पेश किया जाएगा। 

 

 

कीमतः

लेनोवो Z5 के 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,600 रुपए) रखी गई है और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 18,900 रुपए) है।

 

खासियतः

लेनोवो का यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सैटअप AI पोट्रेट और AI नाइट फीचर्स से लैस है। रियर में 16MP का प्राइमरी सेंसर (अपर्चर f/2.0 के साथ) और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 4K रेज्योलेशन से वीडियो रिकॉर्ड भी की जा सकती है।

 

 

लेनोवो Z5 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच की फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योेलेशन 2246 x 1080 पिक्सल्स का है। डिस्प्ले को 2.5 क्वर्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षा दी गई है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर चलता है। लेनोवो Z5 में 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ZUI 4.0 यूजर इंटरफेस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो Z5 में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS/GLONASS, BeiDou, USB टाइप-C पोर्ट आदि हैं।

 

Punjab Kesari