MWC 2019: Lenovo ने 5,180 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया नया टैबलेट

2/26/2019 12:49:53 PM

गैजेट डेस्क- MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) के दौरान Lenovo Tab V7 को लांच कर दिया गया है। इसमें 6.9 इंच का आईपीएस फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आता है। Lenovo का कहना है कि नया लेनोवो टैब वी7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसके बारे में पूरे दिन बैटरी लाइफ देने का दावा है। लेनोवो टैब 7 की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपए) से शुरू होती है। लेनोवो ने फिलहाल इसकी भारतीय कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस डिवाइस के बारे में टैबलेट के साथ स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Lenovo ने टैबलेट में डॉल्बी पावर्ड फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए हैं। वहीं Lenovo Tab V7 ड्यूल 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यूज़र फोन कॉल भी कर पाएंगे। लेनोवो ने अपने इस डिवाइस में 5,180 एमएएच की बैटरी दी है। 


लेनोवो का दावा है कि यह बैटरी 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक और वेब ब्राउज़िंग टाइम, व 30 घंटे तक का सेल्युलर टॉक टाइम देगी। इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर लेनोवो टैब वी7 के रियर कैमरे के ठीक नीचे मौज़ूद है। यूज़र इस फोन को फेशियल रिकग्निशन के ज़रिए अनलॉक कर पाएंगे।

Jeevan