लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया नया पावरफुल टैबलेट, ऑफर के तहत कम कीमत में खरीदने का मिला मौका

10/29/2021 5:38:03 PM

गैजेट डेस्क: लेनोवो ने अपने नए टैबलेट Lenovo Tab K10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैब को 10.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है और यह एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। Lenovo Tab K10 की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के साथ इस पर छूट मिल रही है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और Wi-Fi + 4G LTE वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। टैबलेट को Abyss ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Lenovo Tab K10 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

10.3 इंच की एचडी, 1920x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, ब्राइटनेस 400 निट्स

प्रोसैसर

मीडियाटेक Helio P22T

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

7500mAh (10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

डुअल बैंड वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh